आज हम आपको एक ऐसा व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसने कड़ी मेहनत कर के सफलता हासिल करी है. हम बात कर रहे है इनमोबी फाउंडर और सीईओ नवीन तिवारी के बारे में चलिए जाने इनकी सफलता के बारे में.
नवीन तिवारी की शिक्षा से जुड़ी कहानी
वर्ष 1977 में एक शिक्षित परिवार में नवीन तिवारी का जन्म हुआ जिसमे की शिक्षित होकर सरकारी नौकरी कर लेना उसको बहुत ही ज्यादा महत्त्व दिया जाता था. नवीन तिवारी ने आईआईटी कानपुर से मैक्निकल इंजीनियरिंग में स्नातक पूरी कर लेने के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करी थी.
ऐसे हुई थी नवीन तिवारी के कैरियर की शुरुवात
साल 2003 में नवीन तिवारी अपनी स्नातक की डिग्री पूर्ण करने के बाद मैकिन्से एंड कंपनी में नवीन तिवारी नौकरी पा कर करके अपने कैरियर की शुरुआत करी थी. इस मैकिन्से एंड कंपनी में नवीन तिवारी ने लगभग 3 साल तक काम करा था.
नवीन तिवारी ने अपने करियर में कई टेक कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन के साथ काम करा था और साल 2005 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से नवीन तिवारी अपनी एमबीए की शिक्षा के समय एक गैर लाभकारी संगठन “इंडिया स्कूल हाउस” फंड की स्थापना करी थी, जो ग्रामीण भारत में स्कूलों के लिए धन भी जुटाता और स्थापित करता होता था. नवीन तिवारी आज भी इस संगठन के चैयरमेन हैं.
एंजेल फंडिंग ने दिया था 5 लाख डॉलर का फंड
नवीन तिवारी ने 2007 में एमखोज की स्थापना एसएमएस आधारित खोज सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए की, जिसमें मुंबई में एक बहुत छोटा एक बेडरूम का फ्लैट होता था और उसमे लगभग 10 कर्मचारी काम करते थे.
फिर जिसके लिए नवीन तिवारी को एंजेल फंडिंग ने लगभग 5 लाख डॉलर का फंड दिया जा चूका था. फिर साल 2009 में नवीन तिवारी ने इस कंपनी का नाम Inmobi रख कर उसे मोबाइल-डिवाइस एडवरटाइजिंग फर्म में बदल दिया था.
इनमोबी बना दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल एडवरटाइजिंग नेटवर्क
नवीन तिवारी ने इनमोबी अब पूरी दुनिया में गूगल के एडमॉब नेटवर्क के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बड़ा मोबाइल एडवरटाइजिंग नेटवर्क बन चूका है. आज के समय में नवीन तिवारी की कंपनी बहुत ही ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है.
नवीन तिवारी की यह कंपनी बेंगलुरु के टेक्नोलॉजी पार्क स्थित 3 मंजिला ऑफिस से यूएस, चीन, भारत, यूके, और ऑस्ट्रेलिया सहित यह दुनिया भर के लगभग 165 से भी ज्यादा देशों में 1200 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को अपने व्यवसाय से संबंधित सेवाएं प्रदान कर रही है.