पिता चलाते थे पान की दुकान, फीस के लिए पैसे तक नहीं थे, आज बन चुकी है करोड़ों की मालकिन

0
1836

कहा जाता है कि टैलेंट किसी को नहीं लुभाता. वह अपना रास्ता खुद बनाती है. ऐसी ही एक कहानी है काजल प्रकाश राजवैद्य की, जिनका जन्म महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव अकोला में हुआ था. तमाम संघर्षों, बाधाओं और मुश्किलों से जूझते हुए काजल ने महज 21 साल की उम्र में यानी 2015 में ‘काजल इनोवेशन एंड टेक्निकल सॉल्यूशन (KITS)’ कंपनी की स्थापना की थी. इनोवेशन के जरिए काजल की कंपनी अब देश के प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेजों और संस्थानों में छात्रों को रोबोटिक्स, ऑटोमेशन जैसी तकनीक सिखा रही है.

काजल का कहना है कि उन्हें कोई व्यावसायिक अनुभव नहीं था. पिता पंथेला चलाते थे. पिता बच्चों को बहुत कुछ पढ़ाना चाहते थे, वे पैसे के दीवाने थे. लेकिन पढ़ने की ललक थी, इसलिए कक्षा चार तक एक जिला परिषद स्कूल में पढ़ाने के बाद, वह चार किलोमीटर दूर मनुताई गर्ल्स स्कूल में शामिल हो गई. यहां लड़कियों से शुल्क नहीं लिया जाता है. काजल को स्कूल जाने के लिए रोज पैदल चलना पड़ता था. आमदनी ज्यादा नहीं थी, इसलिए एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें एक निजी बैंक में रेकरिंग एजेंट के तौर पर काम करना पड़ा.

दूरदर्शन का रोबोट शो बना उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
काजल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने टेलीविजन पर एक रोबोट शो देखा. तो क्या, काजल ने भी रोबोट बनाने का फैसला किया. काजल ने एक पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक्स में दाखिला लिया और रोबोट के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच उनके परिवार में कोहराम मच गया. पिता बेरोजगार हो गए. पॉलिटेक्निक फीस देने की भी कोई सुविधा नहीं थी.

फिर भी उसके पिता ने किसी तरह कर्ज का इंतजाम किया और उसे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिल करा दिया. फिर काजल ने एक नई तकनीक का पाठ्यक्रम बनाया और छात्रों के साथ इसे साझा करने के लिए पुणे के कॉलेजों में गई. यहां फेल हुए लेकिन हार नहीं मानी. अकोला लौटने के बाद, उसने किसी तरह अजीब कामों पर खर्च करना शुरू कर दिया.

इसके साथ ही वह कोचिंग आदि से खाली समय में इंटरनेट के जरिए रोबोटिक्स सीखती रहीं. कुछ समय बाद, वह प्राथमिक विद्यालयों में चली गई और पाँचवीं कक्षा के लिए रोबोटिक्स कार्यशालाएँ आयोजित करना शुरू कर दिया. यहीं से काजल ने किट कंपनी शुरू कर बिजनेस में हाथ आजमाना शुरू किया.

यमन, सिंगापुर, यूएसए में उनकी कंपनी के ग्राहक
काजल की कंपनी के यमन, सिंगापुर, अमेरिका के क्लाइंट हैं. रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, बायोमेडिकल उपकरणों सहित विभिन्न सॉफ्टवेयर आधारित सेवाओं में बच्चों को प्रशिक्षित करता है. यह इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए सेवाएं भी प्रदान करता है. जब मुंबई में राष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, तो किसी को भी अंग्रेजी माध्यम के प्रमुख स्कूलों से काजल इनोवेशन और टेक्निकल सॉल्यूशन किट जीतने वाले छात्रों की सफलता पर विश्वास नहीं हो रहा था.

अब ये लड़कियां काजल के साथ अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं. उन्हें ITE का बेस्ट एंटरप्रेन्योर अवार्ड, USA का टाइम्स रिसर्च अवार्ड और स्टार्टअप इंडिया का एग्रीकल्चर इनोवेशन अवार्ड मिला है. उनकी कंपनी महाराष्ट्र में सबसे बड़ा तकनीकी-व्यावसायिक कौशल विकास केंद्र है. उनकी कंपनी ने देश के प्रत्येक बीस तकनीकी-वाणिज्यिक पेशेवरों में से एक को प्रशिक्षित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here