पिता ने जिन होटलों में किया था काम, बेटे ने वो सभी होटल ख़रीदे; आज सालाना 100 करोड़ है कमाई

0
923

बॉलीवुड में ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा बॉलीवुड में सुनील शेट्टी अपने शानदार एक्शन के लिए जाने जाते है. सुनील ने अपने जीवन में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करा हुआ है. सुनील शेट्टी ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, और अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम करा हुआ है.

सुनील शेट्टी जीवनी
11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मैसूर राज्य के एक छोटे से गांव मुल्की में सुनील शेट्टी का जन्म हुआ था. सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने काफी सालों तक फिल्मों में काम करा हुआ है. फिल्मों के अलावा अभिनेता का अपना रेस्टोरेंट भी है. इसके साथ ही उनका पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है.

जिनके बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण करा है. सुनील शेट्टी के दो बच्चे हैं जिनमे एक बेटी है जिसका नाम अथिया शेट्टी है और दुसरसा बेटा जिसका नाम अहान शेट्टी है. वर्ष 2014 में उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में ई जोड़ा, ऐसा करने का कारण अंक ज्योतिष था.

इस तरह करी थी फिल्मी करियर की शुरुआत

सुनील शेट्टी ने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करा था. इस फिल्म में उनके अपोजिट दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती को कास्ट किया गया था. फिल्म ने भले ही ज्यादा खास कमाल न दिखाया हो, मगर सुनील ने बॉलीवुड एक्शन हीरो के तौर पर अपनी जगह जरूर बना ली थी.

फिर उन्होंने वक्त हमारा है, दिलवाले, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, सपूत, रक्षक, बॉर्डर, भाई जैसी कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया. इसके बाद वर्ष 2000 से उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर कास्ट करा जाने लगा. जैसे हेरा फेरी, धड़कन, ये तेरा घर ये मेरा घर, मैं हूं ना, जंगल, वेलकम, रेड अलर्ट, वन टू थ्री, शूटआउट एट लोखंडवाला, दे दना दन, रुद्राक्ष. सुनील शेट्टी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. आज उन्हें सफल अभिनेताओं में से एक माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here