पिता से मात्र 13 हजार रुपये लेकर शुरू किया था बिजनेस; आज है 9,600 करोड़ रुपये के मालिक

0
8522

भारत की सबसे बड़ी एग्रो कंपनियों में से एक हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स के मालिक चंद्रमोगन की गिनती देश के टॉप 100 अमीर लोगों में होती है. हालांकि चंद्रमोगन का जीवन इतना आसान नहीं रहा है और उन्होंने महज 13,000 रुपये की लागत से अपना बिजनेस सफ़र शुरू किया था. चंद्रमोगन ने अपने पिता से 13,000 रुपये आइसक्रीम कैंडी की फैक्ट्री लगाने के लिए मांगे थे.

आज चंद्रमोगन की संपत्ति करीब 1.3 बिलियन डॉलर यानी 9600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. जिसके कारण वह भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों में से एक बन गए. चंद्रमोगन की हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स कंपनी ने डेयरी उद्योग में भारी प्रगति हासिल की है और आज के समय में यह देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनी बन चुकी है.

उनकी कंपनी 4 लाख से अधिक किसानों से औसतन 33 लाख लीटर दूध खरीदती है. यह अपने ब्रांड अरुण आइसक्रीम, आरोकी मिल्क, हटसन दही, हटसन पनीर और इबको बेचती होती है. हटसन अपने उत्पादों को दुनिया भर के 38 से अधिक देशों में निर्यात करता है, विशेष रूप से अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशियाई बाजारों में.

भारत में कंपनी का ज्यादातर फोकस साउथ इंडियन मार्केट पर रहता है. चंद्रमोगन के अनुसार, हटसन एग्रो उत्पाद दक्षिण भारतीय बाजार में बिकने वाले सभी दूध का लगभग 17 प्रतिशत और 40 प्रतिशत से अधिक आइसक्रीम बाजार में बेचते हैं.

हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स की स्थापना वर्ष 1970 में चेन्नई में एक किराए के स्थान पर हुई थी. जिसमें चार कर्मचारियों की मदद से काम शुरू किया गया था. इस कारखाने को शुरू करने के लिए पूंजी परिवार की पैतृक संपत्ति को बेचकर जुटाई गई थी. आज कंपनी का मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें की राजस्व लगभग 5,300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

चंद्रमोगन का कहना है कि हम एक छोटी कंपनी से एक सामान्य कंपनी और फिर एक बड़ी कंपनी की ओर बढ़ रहे थे. चंद्रमोगन के मुताबिक हटसन ने महाराष्ट्र में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए हैं. और ओडिशा में एक प्लांट भी लगाया.

हम एक समय में एक राज्य में विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि कुल मिलाकर, कंपनी देश भर में 20 संयंत्रों का संचालन करती है. इनमें नौ दूध प्रसंस्करण और पैकेजिंग इकाइयां हैं, जबकि दो दुग्ध उत्पाद निर्माण इकाइयाँ, और दो आइसक्रीम निर्माण इकाइयाँ और अन्य शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here