पढ़ाई के साथ-साथ बनाते थे इंटरनेट पर वीडियो, आज बन चुके है 12 करोड़ रुपये के मालिक

0
637

आज हम बात करने जा रहे हैं अमित शर्मा की जिसे हम क्रेजी एक्सवाईजेड के नाम से जानते हैं. क्रेजी एक्सवाईजेड भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यूट्यूब क्रिएटर में से एक है. राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अमित शर्मा यूट्यूब पर साइंस से जुड़े मजेदार एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. क्रेजी एक्सवाईजेड चैनल के अधिकांश वीडियो पर लाखों व्यूज हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग उनके वीडियो को कितना पसंद करते हैं.

अमित शर्मा जीवनी
11 सितंबर को राजस्थान के अलवर में अमित शर्मा का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अलवर के एक स्थानीय स्कूल से पूरी करी थी और उसके बाद वह 11वीं और 12वीं के साथ आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा चले गए.

उन्होंने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर ली और आईआईटी रुड़की में प्रवेश लिया. अमित ने मेटलर्जिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी. इंजीनियरिंग में अपने पहले वर्ष के दौरान ही उन्हें यूट्यूब के बारे में पता चला और उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

उनके वीडियो दूसरे क्रिएटर्स से थोड़े अलग थे इसलिए लोग उनके वीडियो को ज्यादा पसंद करने लगे और उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी. जल्द ही उनके चैनल को लाखों सब्सक्राइबर मिल गए. अब तक, उनके यूट्यूब पर तीन चैनल हैं और सभी पर उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं.

इस तरह करी थी क्रेजी एक्सवाईजेड की शुरुआत
सबसे पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत अमित शर्मा ने 2017 में की थी. उन्होंने पहला वीडियो 11 सितंबर 2017 को अपलोड किया था इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने शुरू में इस चैनल का नाम ब्लेड एक्सवाईजेड रखा था जिसे बाद में बदलकर क्रेजी एक्सवाईजेड कर दिया गया.

क्रेजी एक्सवाईजेड चैनल पर 22 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जो अपने आप में किसी भी यूट्यूब क्रिएटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. आज वह अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये भी कमा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here