भारत के काफी ऐसे युवा हैं जिन्होंने यूट्यूब पर अपना करियर बनाया है. और उन्हीं में से एक हैं आशीष चंचलानी उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह सफलता हासिल की है. आइए जानते हैं आशीष चंचलानी की सफलता की कहानी
आशीष चंचलानी की जीवनी
7 दिसंबर 1993 को आशीष चंचलानी का जन्म उल्हासनगर, महाराष्ट्र, मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम अनिल चंचलानी है और माता का नाम दीपा चंचलानी है. आशीष चंचलानी को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक रहा है. करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली अपनी बहन मुस्कान चंचलानी के साथ आशीष चंचलानी खूब अच्छे-अच्छे यूट्यूब वीडियो बनाते रहते हैं.
आशीष चंचलानी करियर और शिक्षा
आशीष चंचलानी ने नवी मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 10वीं पास के बाद 12वीं में एडमिशन लिया. वे शुरुआत से ही एवरेज स्टूडेंट रहे है और वह पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं थे, उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने की सोची. अपने अभिनय करियर को लागू करने के लिए, उन्होंने साल 2016 में अपना पहला टीवी डेब्यू शो “प्यार तूने क्या किया” करा था.
इस तरह शुरू हुआ था आशीष चंचलानी का यूट्यूब पर करियर
आशीष चंचलानी ने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर दिसंबर 2014 में अपलोड करा था और उनको दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिला. दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की एक ही वजह थी कि उनका बोलने का अंदाज काफी अनोखा था.
उनके फॉलोअर्स की बात करें तो उनके वीडियो देखने वाले सबसे ज्यादा युवा हैं. आशीष चंचलानी यूट्यूब चैनल पर अभी तक 28.4 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड सितारों जैसे अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर के साथ सहयोग करके अपने चैनल पर फिल्म का प्रचार किया है. दादासाहेद फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2018 में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवार्ड भी जीता था.
आज आशीष चंचलानी ने यूट्यूब की मदद से वो सफलता हासिल करी है. जो सपना हर एक यूट्यूबर का होता है आशीष आज के समय में यूट्यूब से महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे है यही नहीं उनका नाम बड़े यूट्यूबरस की लिस्ट में भी गिना जाता है.