बहुत बार मिली थी असफलता, लेकिन हार नहीं मानी; आज है 40 करोड़ रुपये की मालकिन

0
543

घरेलू कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शक पिछले 13 सालों से पसंद कर रहे हैं. सब टीवी पर आने वाले इस सीरियल की तमाम स्टार कास्ट अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है.

दिशा वकानी शुरू से ही इस सीरियल में जान दयाबेन का किरदार निभा रही हैं. हालांकि, उन्होंने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और तब से उनके फैंस दिशा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब दिशा ने साफ किया है कि वह शो में वापसी नहीं करेंगी. अभिनय में उनका सफर इतना आसान नहीं था, आइए जानते हैं उनका अब तक का सफर-

गुजराती थिएटर कर चुकी हैं दिशा का जन्म 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उन्होंने गुजराती थिएटर भी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता भीम वकानी भी गुजराती थिएटर के जाने माने शख्सियत हैं. नाटक में गुजरात कॉलेज से स्नातक होने के बाद, उन्होंने ‘कमल पटेल बनाम धमाल पटेल’ और ‘लाली लीला’ जैसे नाटकों में अभिनय किया है.

बी-ग्रेड फिल्म के साथ मुंबई आना
दयाबेन, दिशा को एक्टिंग की दुनिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. दिशा पहली बार 1997 में बड़े पर्दे पर नजर आईं लेकिन फिल्म के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं था. ‘कमसिन- द अनटच्ड’ नाम की यह फिल्म न तो कुछ कमाल दिखा पाई और न ही दिशा को पहचान मिली. इसके बाद वह फूल और आग में जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आईं जो नहीं चली. इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में दिशा को कई बार बिना पैसे के काम करना पड़ता था.

कई नामी सितारों के साथ किया काम
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद दिशा ने हार नहीं मानी, उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म देवदास में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं, जिसमें दिशा ने ऐश्वर्या की दोस्त की भूमिका निभाई. इसके अलावा मैं आमिर की मंगल पांडे: द राइजिंग, लव स्टोरी 2050 में प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक-ऐश्वर्या की जोधा अकबर के साथ नजर आ चुकी हूं.

दयाबेन के लिए कितना चार्ज किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा एक के लिए 1.50 लाख रुपए चार्ज कर रही थीं. उनकी कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ है. उनके पास सफेद रंग की Audi Q7 गाड़ी है जिसकी कीमत लगभग 80.11 लाख रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here