बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई जनता तक नहीं था इस महिला को, आज घर घर में देखे जाते है उन्हीके सीरियल

0
399

एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा एकता कपूर फिल्म निर्माता भी हैं. उन्हें साल 2012 में एशिया के सामाजिक अधिकारिता पुरस्कार – शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता से सम्मानित किया गया है.

एकता कपूर की जीवनी

मुंबई में एकता कपूर का जन्म हुआ था. एकता कपूर के पिता का नाम जीतेंद्र है, जो की अपने समय के मशहूर अभिनेता थे. उनकी मां का नाम शोभा कपूर है. एकता कपूर का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम तुषार कपूर है और वह बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता भी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा माहिम के बांबे स्काटिश स्कूल से की थी. फिर इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से कॉलेज की पढ़ाई की.

ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

एकता कपूर ने काफी सोप ओपेरा, फिल्मों और टेलीविजन सीरीज का निर्माण करा है. उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, आदि. वे अभी मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, जोधा अकबर, पवित्र बंधन, कुमकुम भाग्य, कलश-एक विश्वास, और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं.

बाॅलीवुड में भी हो गई सफल

एकता कपूर ने 2001 की फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता के साथ बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने क्रमशः 2003 और 2004 में कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज में काम करा था.

फिर उन्होंने 2010 से 2014 के बीच में शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, कुकु माथुर की झंड हो गई, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम करा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here