माँ चलाती थी छोटी सी दुकान, बेटी की दिमाग में आया खतरनाक आइडिया; आज है 1 करोड़ रुपये की मालकिन

0
833

आज के समय में लड़कियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. लड़कियां भी अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करती हैं. आज हम बात करने वाले है उभरते हुए मशहूर भारतीय फैशन और लाइफस्टाइल व्लॉगर डॉली सिंह के बारे में. एक छोटे से शहर की एक लड़की आज सोशल मीडिया की दुनिया में खूब नाम कमा रही है और अपने कंटेंट से लोगों को इंस्पायर भी कर रही हैं.

डॉली सिंह जीवनी
23 सितंबर 1993 को नैनीताल, उत्तराखंड में डॉली सिंह का जन्म हुआ था और वह राजू की मां नाम के किरदार से सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर भी हैं. डॉली सिंह के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है जिसका नाम अनमोल सिंह है. डॉली सिंह को यात्रा करना, खरीदारी करना, योग करना पसंद है और वह पेशे से एक फैशन और लाइफस्टाइल व्लॉगर, यूटूबेर हैं.

इस तरह करी थी अपने करियर की शुरुआत
डॉली सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा अपने होमटाउन से ही पूरी करी है. इसके बाद उन्होंने किरोरीमल कॉलेज दिल्ली से राजनीति विज्ञान में कला स्नातक के साथ अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी करी. इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करी. डॉली सिंह राजू की मम्मी कास्ट शो में राजू की मम्मी के अपने किरदार के लिए काफी मशहूर है और डॉली सिंह अपने कॉमेडिक वाइन वीडियो और लाइफस्टाइल, फैशन से जुड़े कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

अब महीने का कमा रही है लाखों रुपये
डॉली सिंह फिलहाल मुंबई में रहती है और उनका फोकस फैशन, टीवी शो, ब्रांड प्रमोशन, यूट्यूब वीडियो, कॉमेडी शो, सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन में रहता है और वे वर्तमान समय में काफी अच्छी खासी कमाई करती हैं. डॉली सिंह महीने में करीब 5 से 6 लाख रुपये कमाती हैं और डॉली सिंह की कुल नेटवर्थ 1 करोड़ तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here