माता-पिता का सपना था बेटा पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करें, बेटा आज है 100 करोड़ रुपये का मालिक

0
1237

आज के समय में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रंगनाथन माधवन एक सफल अभिनेता हैं. रंगनाथन माधवन ने 3 इडियट्स, रहना है तेरे दिल में, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, रंग दे बसंती जैसी हिंदी फिल्मों में काम करा है. उनको अलग पहचान मणिरत्नम की रोमांटिक फिल्म अलैपायुठे से मिली थी.

रंगनाथन माधवन का बचपन
1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर शहर में अभिनेता आर. माधवन का जन्म हुआ था. माधवन के पिता का नाम रंगनाथन है और माता का नाम सरोजा है. माधवन के पिता टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव हैं.

जबकि माधवन की मां बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी छोटी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. माधवन बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे. साल1988 में, उन्होंने एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कनाडा में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करा था. और 22 साल की उम्र में माधवन महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेटों में से एक थे. माधवन को इंग्लैंड की यात्रा करने का भी मौका मिला.

नौकरी करने से कर दिया था इनकार
आर माधवन शुरुआत से ही अपने पिता की तरह नौकरी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने जब यह निर्णेय अपने माता-पिता को बताया तो उनके पिता की आंखों से आंसू आने लगे. हालांकि, उस समय माधवन को नहीं पता था कि आखिर क्या उन्हें करना है.

माधवन की प्रेम कहानी
माधवन की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है. दरअसल, जब उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की तो फिर उसके बाद माधवन ने कोल्हापुर में एक शिक्षक के रूप में काम करा. उन्होंने सार्वजनिक बोलने की कक्षाएं शुरू कीं. इसी दौरान माधवन की मुलाकात सरिता बिरजे से हुई. सरिता बिरजे एयर होस्टेस बनना चाहती थी. इस वजह से वह पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लास करने के लिए गई थी. फिर इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. करीब 8 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली. वर्ष 2005 में दोनों को एक बेटा हुआ जो तैराकी में भारत का नाम रौशन कर रहा है.

इस तरह शुरुआत हुई थी एक्टिंग करियर की
वर्ष 1997 में आर. माधवन ने अपने अभिनय की शुरुआत करी. उन्होंने चंदन पाउडर का एक टीवी विज्ञापन भी करा. वर्ष 1998 में, उन्होंने अंग्रेजी फिल्म ‘इन्फर्नो’ में एक पुलिस वाले की भूमिका भी निभाई. उन्होंने साउथ की बहुत सी फिल्मों में काम करा. उनको बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से मिली थी.

फिर इसके बाद वह एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करने लगे. उन्होंने मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुरु में काम करा था. वर्ष 2010 में उनकी फिल्म 3 इडियट्स आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. तनु वेड्स मनु साल 2011 में आई थी इस फिल्म में माधवन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. फिर इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल भी आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here