अगर इंसान में कुछ करने का जज्बा हो तो सफलता भी उसके कदम चूमती है. यदि कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है और जीवन में कुछ करने की ठान लेता है, तो उसके लिए कुछ भी असंभव बिलकुल नहीं है. फरहाद एसिडवाला ने भी इस असंभव को संभव कर दिखाया है. फरहाद एसिडवाला रॉकस्टा मीडिया और साइबरनेटिव डिजिटल के संस्थापक हैं.
10 डॉलर से करी थी शुरुआत
फरहाद एसिडवाला युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा हैं. फरहाद एसिडवाला ने महज 13 साल की उम्र में स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखा था. एसिडवाला का जन्म 16 नवंबर 1993 को पुणे में हुआ था. उनकी सफलता की कहानी यंग अचीवर्स की सूची में शीर्ष नामों में शामिल है.
वे शुरुआत से ही बिजनेस में अग्रणी थे. जब वे आंठवी कक्षा में थे, तब उन्होंने उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाया. डोमेन खरीदने के लिए उसने अपने माता-पिता से 10 डॉलर लिए. फिर उस डोमेन की मदद से उन्होंने एविएशन और एयरो मॉडलिंग के लिए एक वेब कम्युनिटी विकसित करी.
400 डॉलर लगाकर शुरू करा था पहला स्टार्टअप
इस डोमेन को बनाने के बाद फरहाद ने इसे 1200 डॉलर में बेच दिया. फिर इसके बाद 400 डॉलर के निवेश से रॉकस्टा मीडिया की नींव रखी. फरहाद एसिडवाला ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त करी है. जिसके बाद उन्होंने टेड एक्स स्पीकर के रूप में भी काम किया है.
फरहाद एसिडवाला बेस्ट ड्रेस्ड पुरुष उद्यमी भी रहे हैं. उन्हें दुनिया के सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाले पुरुष उद्यमी की शीर्ष 10 सूची में भी गिना गया है. वह आईआईटी खड़गपुर में अतिथि व्याख्यान देने वाले सबसे कम उम्र के उद्यमी रहे हैं. वर्ष 2017 में, वोग इंडिया ने उनको भारत की सबसे स्मार्ट पीढ़ी का नाम दिया. उन्होंने अपनी नई सोच और क्षमता के बल पर अपनी सफलता की कहानी लिखी है. फरहाद आज सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.