मुंबई की लड़की, जिसने 2014 में बिजनेस शुरू किया था, आज खड़ी की 7000 करोड़ रुपये की कंपनी

0
3425

आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. शायद ही कोई ऐसा मंच होगा जहां पर महिलाओं ने कदम नहीं बढ़ाया हो और अपना नाम ना कमाया हो. ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी भारतीय महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 27 साल की उम्र में 1 बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है. हम बात कर रहे हैं फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की को-फाउंडर अंकिती बोस की. इनकी कंपनी को यूनिकॉर्न का स्टेट्स भी मिला हुआ है.

अंकिती बोस जीवनी
अंकिता मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने फैशन प्लेटफॉर्म जिलिंगो की शुरुआत दिसंबर 2014 में शुरू करी थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सिक्योई इंडिया में एक विश्लेषक के रूप में काम करा था और नौकरी करते हुए उन्हें वहीं से आइडिया आया कि वह अपनी कंपनी बना ले और अपने उद्यमशील व्यवसाय उद्यम जिलिंगो द्वारा, वह इतनी कम उम्र में एक अरबपति बन गई.

किस तरह हुई थी जिलिंगो की शुरुआत
भारत में फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसी बड़ी कंपनी है, वैसे ही जिलिंगो दक्षिण पूर्व एशिया में है. उस समय वहाँ पर कोई भी बड़ी कंपनी नहीं थी. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अंकिता बैंगलोर में मैकिन्से एंड कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में शामिल हुईं, जहां उन्होंने 2012 से 2014 तक काम करा. फिर बाद में साल 2014 में, वह एक निवेश विश्लेषक के रूप में बैंगलोर में सिकोइया कैपिटल में शामिल हो गई.

ऐसे मिली सफलता
अंकिता एक बार अपने सहयोगी के साथ छुट्टी मनाने बैंकॉक की यात्रा पर गई, तभी अंकिता बैंकॉक के बाजार गई. वहाँ उन्होंने ऐसे लोगों को देखा जो उन्हें सैकड़ों छोटे गाँवों से लाकर रीबूट स्थानों से माल बेचते थे और देखा कि स्थानीय दुकानों में ऑनलाइन उपस्थिति बिलकुल भी नहीं थी. तभी उन्होंने ऐसा सोचा कि इसके लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जाए. फिर बाद ये थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलिपींस में भी मशहूर हो गया था जिलिंगो दक्षिण पूर्व एशिया में काम कर रहे छोटे पैमाने के व्यापारियों के लिए एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है. आज के समय में वे इस स्टार्टअप से करोड़ों की कमाई भी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here