लोग उड़ाते थे मजाक मगर नहीं रोका काम, एकदम से बदली किस्मत, आज है 7 करोड़ रुपये की मालकिन

0
891

आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वह टिकटॉक और यूट्यूब के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करती है काव्या श्री यादव को सोशल मीडिया की दुनिया में बिंदास काव्या के नाम से जाना जाता है. वह टिकटोक पर अपने खूबसूरत लुक्स और क्यूट स्माइल के लिए मशहूर थीं. साथ ही वह अपने वीडियो गेम खेलने के लिए भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं.

बिंदास काव्या जीवनी
30 मार्च 2003 को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में काव्या श्री यादव का जन्म हुआ था. बिंदास काव्या के पिता का नाम सूरज कुमार यादव और माता का नाम सुलोचना देवी है. उनके माता-पिता ने भी अपने दौर काफी संघर्ष किए है. उनके माता-पिता काव्या श्री यादव के हर काम में उनका साथ देते हैं. काव्या श्री यादव एक वीडियो में बताती हैं कि उनके माता-पिता काफी सपोर्ट करते हैं. काव्या श्री यादव की पढ़ाई मुंबई के इसी स्कूल से हुई है. काव्या श्री यादव को कॉलेज में प्रताड़ित किया जाता था, जिसके कारण काव्या को कुछ समय के लिए अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.

इस तरह हुई थी शुरुआत
बात करें काव्या श्री यादव के करियर की तो वह बहुत कम उम्र से ही इस लाइन में आ गई थीं, उनके लिए यूट्यूब का सफर इतना आसान नहीं था, यूट्यूब से पहले वह टिक टॉक पर वीडियो बनाती थी. जहां उनके अच्छे फॉलोअर्स भी थे लेकिन टिकटॉक के बैन होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और यूट्यूब चैनल पर काम करना शुरू कर दिया. वह 7 नवंबर 2017 को यूट्यूब से जुड़ी.

शुरुआत में उन्हें ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, फिर धीरे-धीरे लोगों ने उनके वीडियो को पसंद करने लगे. और आज के समय में उनके चैनल ‘बिंदास काव्या’ पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. जिसमें वो व्लॉगिंग वीडियो डालती हैं. इनका एक और भी चैनल है जिसमें वह गेमिंग लाइव स्ट्रीम करती है, जिसका नाम ‘बिंदास काव्य गेमिंग’ है. इस चैनल पर उनके 1.6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. बिंदास काव्या की महीने की यूट्यूब इनकम की बात करें तो आज वह यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here