आज हम आपको बताने जा रहे है पूजा कौल के ऑर्गेनिक स्टार्टअप से जुड़ी सफलता के बारे में आज पूजा कौल अपने इस स्टार्टअप से करोडों रुपए कमा रही है तो आइये जानते है पूजा कौल की सफलता कहानी के बारे में.
पूजा कौल कौन है
महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर के रहने वाली है पूजा कौल. पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा कौल ने घर में रहकर कुछ करने की सोची और सरकारी या फिर निजी नौकरी करने का विचार छोड़कर पूजा कौल ने कुछ व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया.
ऐसे आया इस स्टार्टअप को शुरू करने का आईडिया
पूजा कौल ने अपना कुछ नया और सबसे अलग स्टार्टअप को शुरू करने के लिए रिसर्च करनी शुरू कर दी और फिर पूजा कौल को अपनी रिसर्च के दौरान गधी के दूध से होने वाले काफी ज्यादा फायदों और उससे जुड़ी एक कहानी के बारे में पता चला.
जिसमें खुद को खूबसूरत और त्वचा को सुन्दर बनाए रखने के लिए मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा ने गधी के दूध का इस्तेमाल करती होती थी. संबंधित शोध में उन्हें पता चला कि गधी के दूध में विटामिन बी, सी, ए, और ओमेगा 3 जैसे महत्वपूर्ण तत्व होते हैं. जो त्वचा की सुंदरता और कोमलता को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं. फिर यहीं सब सोच कर उन्हें गधी के दूध से बने 100% शुद्ध उत्पाद बेचने का विचार आया. और फिर कौल ने बिना देरी करे आर्गेनिको नाम से अपने इस नए स्टार्टअप की शुरुवात कर दी.
इस तरह से पूजा कौल ने शुरुवात करी अपने स्टार्टअप की
पूजा कौल ने अपना ओर्गैनिको स्टार्टअप की शुरुवात करने के लिए उन किसानों से संपर्क करने लगी जो गधी का पालना करते होते थे. वैसे बाजार में गधी के दूध की कीमत लगभग तीन हजार रुपए प्रति लीटर थी. मगर पूजा कौल ने उन सभी किसानों से बात करी और लगभग 10 किसानों से दो हजार रुपए प्रति लीटर गधी के दूध की दर से दूध को खरीदना पूजा कौल ने शुरू कर दिया. और फिर उसके बाद पूजा कौल ने जानकारी इकट्ठी करके उस दूध से साबुन, चारकोल और शहद साबुन जैसे सौंदर्य उत्पाद बनाने लगे.
उन्होंने इन उत्पादों को बेचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल करना शुरू किया पूजा कौल ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए सबसे पहले 25 से 50 साल की महिलाओं को निशाना बनायाक्योंकि इनमें से ज्यादातर महिलाएं ऐसी होती है जो खुद को सुंदर बनाने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करती होती है मगर उन महिलाओं को सही उत्पाद नहीं मिल पाता है.
इस कंपनी द्वारा बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की मांग अभी के समय में भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी बहुत ज्यादा है और पूजा कौल के यह उत्पाद हजारों रुपये में बिकते हैं पूजा कौल को अपने इस स्टार्टअप के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.