यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियोस हैं, जिन्हें देखकर लोग अपना मनोरंजन करते हैं. अब यूट्यूब लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ प्रतिभाशाली लोगों के लिए कमाई का जरिया भी बन रहा है. आज की कहानी एक ऐसे यूटूबेर की है जिसे शुरुआत में बहुत कम व्यूज आते थे मगर आज उसके 25 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
एक्टिंग करना था पसंद
यूट्यूब के लगभग हर यूजर ने भुवन बाम का वीडियो देखा होगा. भुवन बाम बड़ोदरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अपना ज्यादातर समय दिल्ली में बिताते हैं. जैसे-जैसे वह बड़े होते गए, उनका अभिनय के प्रति झुकाव बढ़ता गया. वह स्कूल और कॉलेज के दिनों में भी स्टेज पर एक्टिंग किया करते थे. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अपना प्रदर्शन दिखाया.
भुवन बाम जीवनी
21 जनवरी, 1994 को नई दिल्ली में भुवन का जन्म हुआ था. भुवन एक यूट्यूबर के साथ- साथ कंपोजर, सॉग राइटर, सिंगर, म्यूजिक और रस्टेज प्रफोमर भी हैं. उन्होंने ग्रीन फील्ड स्कूल, नई दिल्ली से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करी है और ग्रेजुएशन शहीद भगत सिंह कॉलेज से पूरी करी है.
इस तरह करी थी शुरुआत
जून 2015 में, भुवन बाम ने अपने छोटे वीडियोस फेसबुक पर डालने का फैसला किया, लेकिन उन्हें ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली. मगर फिर भी उन्होंने अपने प्रयास जारी रखे. फिर पैसे कमाने के मकसद से उन्होंने अपने वीडियो यूट्यूब पर डालने का फैसला किया. भुवन बाम ने ‘बीबी की वाइन्स’ नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया.
कई कंपनी के है ब्रांड एंबेसडर
अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने के बाद भुवन ने कई उतार-चढ़ाव और मुश्किलें देखी हैं लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धीरे-धीरे उनकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई. भुवन की ‘बीबी की वाइन्स’ इतनी प्रसिद्ध हुई कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस ब्रांड के बैनर तले कई उत्पाद लॉन्च किए और अन्य प्रसिद्ध ब्रांडों का भी समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. आज के समय में लेंसकार्ट, फैशन पोर्टल मिंत्रा, मूवी जैसे बहुत से ब्रांडों के वह ब्रांड एंबेसडर भी हैं.