1 करोड़ रुपये की नौकरी ठुकरा दी, शुरू किया बिजनेस; आज सालाना करती है 100 करोड़ रुपये का बिजनेस

0
422

वर्ष 2007 में एक लड़की को पढ़ाई पूरी करने के बाद 1 करोड़ की नौकरी वाला पैकेज मिला उसने उस पैकेज को ठुकराकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया. वो लड़की सभी लोगों की नजर में तब मूर्ख रही होगी मगर उस लड़की को इन सभी बातो से फरक कहां पड़ता था.

उसने उस समय यह फैसला न लिया तो आज उस लड़की के बिजनेस टर्नओवर 100 करोड़ से भी ज्यादा कभी नहीं होता. हम बात कर रहे है सफल कोसमेटिक ब्रांड की सीईओ तथा शार्क टैंक शो की जज विनीता सिंह के बारे में

1 करोड़ का पैकेज ठुकरा कर शुरू करा खुद का बिजनेस

विनीता सिंह ने आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई पूरी करी और विनीता ने मोटे पैकेज वाली नौकरी करने की बजाए अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला करा. विनीता सिंह को एक प्लेसमेंट के दौरान उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ जॉब का ऑफर मिला मगर विनीता सिंह ने उसे लेने से साफ इनकार कर दिया था.

जॉब को मना करने के बाद विनीता ने अपने दोस्त कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. इसके साथ ही इन दोनों का बिजनेस तो बहुत ही तेजी से बढ़ा और इसके साथ ही इन दोनों का जीवनसाथी भी बन चुके थे.

सपनो को पूरा करने के लिए चली आई थीं मुंबई

एक बार विनीता सिंह ने कहा कि 23 साल की उम्र में वे मुंबई आ गई थीं. विनीता सिंह को मानसून के दौरान माचिस के आकार के बहुत ही छोटे से घर में रहना पड़ता था. इतनी अच्छी नौकरी को नहीं करने का उनका यह फैसला किसी को भी पसंद बिलकुल ही नहीं आया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.

शुरू करा शुगर

बिजनेस के जुनून ने विनीता को कभी भी हार नहीं मानने दी थी. विनीता सिंह लगातार ही रिसर्च करती रहीं थी और इसी वजह से विनीता सिंह समझ गई कि देश के कॉस्मेटिक क्षेत्र में क्वालिटी की बहुत ही ज्यादा जरूरत है. फिर विनीता सिंह की इसी सोच ने शुगर जैसे बहुत ही बड़े ब्रांड को जन्म दे दिया. उन्होंने इस कारोबार को शुरू कर लेने के लिए अपने पैसे लगाए और इसके साथ ही फंड को भी इकट्ठे करे. आज के समय में शुगर जैसे ब्रांड में लगभग 1500 से भी ज्यादा लोगों की टीम काम करती है जिनमें करीब 75% महिलाएं कर्मचारी हैं.

वैश्विक स्टार्टअप रियलिटी शो के भारतीय रूपांतरण, शार्क टैंक इंडिया पर एक जज या कह सकते है कि एक शार्क के रूप में विनीता को अभी पुरे देश में लोग अच्छी तरह से जानने लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here