1 करोड़ की नौकरी छोड़कर 10 हजार में किया काम, धमाकेदार आइडिया से खड़ी कर दी 750 करोड़ रुपये की कंपनी

0
2912

जब व्यापार की बात आती है तो सफल उद्यमियों का नाम सामने आता है. लेकिन देश में कई ऐसे उद्योगपति हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से करोड़ों रुपये की कंपनियां खड़ी की हैं. विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और संस्थापक हैं और वर्तमान में रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. विनीता सिंह अब तक शार्क टैंक की मदद से कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं.

कौन है विनीता सिंह ?

विनीता सिंह कुछ दिन गुजरात में और शेष बचपन दिल्ली में रहा. विनीता के पिता एम्स में काम करते हैं और उनकी मां आईसीएमआर में काम करती हैं. दोनों पीएचडी धारक हैं. विनीता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी. हर चीज में विनीता पहले आती थी.

विनीता ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से की. उन्होंने 2001 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने IIT प्रवेश परीक्षा पास की और IIT मद्रास के लिए चुने गए. यहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.

2005 में बीटेक पूरा करने के बाद, विनीता ने आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश लिया. उन्होंने यहां दो साल एमबीए किया और फिर कॉरपोरेट लाइफ में आ गए.

विनीता सिंह का करियर

विनीता सिंह ने आईआईएम से एमबीए करने के बाद नौकरी पाने का फैसला किया। उन्हें कैंपस में 1 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला और इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी मिल गई. विनीता जानती थी कि यह काम आसान होगा। यह एक अच्छा काम था लेकिन विनीता को यह अच्छा नहीं लगा। विनीता को लगा कि वह अपनी जिंदगी में ऐसा नहीं करना चाहती. इसलिए 23 साल की उम्र में उन्होंने एक करोड़ के पैकेज के साथ नौकरी छोड़ दी।

व्यवसाय में कैसे आईं विनीता सिंह ?

विनीता ने कम उम्र से ही अपना व्यवसाय शुरू कर दिया था. बचपन में विनीता और एक दोस्त ने एक पत्रिका बनाई और उसे तीन रुपये में घर पर बेच दिया. हालांकि, उनका यह विचार नहीं चल पाया क्योंकि उस समय बच्चों की एक पत्रिका के लिए तीन रुपये देना बड़ी बात थी.

विनीता ने नौकरी छोड़ने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया. प्रारंभ में, उन्होंने महिलाओं के अंडरवियर के लिए एक ब्रांड बनाने पर विचार किया. इस पर कुछ काम हुआ लेकिन समस्या पैसे की थी. कारोबार चलाने के लिए पैसे नहीं थे. उस समय विनीता की उम्र भी कम थी इसलिए लोग उनसे जल्दी बात नहीं कर पाते थे. लेकिन विनीता ने हार नहीं मानी.

विनीता ने एक और नया व्यवसाय शुरू किया। इस व्यवसाय का नाम Quetzal Verify Pvt. Ltd था. इसमें उनकी कंपनी अन्य कंपनियों को अपने नए कर्मचारियों की पृष्ठभूमि बताएगी. विनीता ने कंपनी को करीब 5 साल तक चलाया. लेकिन कंपनी को न ज्यादा रेवेन्यू मिला और न ही उसे कोई नाम मिला. शुरुआत में विनीता खुद इस कंपनी में महज 10 हजार रुपये महीना लेती थीं. इसका मतलब यह हुआ कि विनीता अपनी खुद की कंपनी चलाने के लिए महीने में केवल 10,000 रुपये ही कमा रही थी.

शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत कैसे हुई?

2015 में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन कंपनी को बंद करने के बाद, विनीता ने कुछ नया व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया और सौंदर्य प्रसाधन के विचार के साथ आई. उस समय भारत में कॉस्मेटिक्स के क्षेत्र में कई बड़े ब्रांड नहीं थे. जो ब्रांड थे वे आम महिलाओं की जरूरतों पर ध्यान नहीं देते थे. उनके निशाने पर मॉडल, एक्ट्रेस या अमीर परिवारों की महिलाएं थी. विनीता ने कुछ गहन शोध किया और फिर अपना कॉस्मेटिक ब्रांड, शुगर कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया.

इस बिजनेस को शुरू करने में विनीता के पति कौशिक मुखर्जी का भी बड़ा हाथ है. कौशिक ने इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए विनीता का पूरा समर्थन किया। आज तक, वे अभी भी एक साथ व्यापार कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.

शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी की कीमत

कंपनी के पास 2020-21 में 130 करोड़ रुपये का राजस्व था और उद्यम वित्त पोषण में लगभग 160 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी ने यह फंड 750 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर जुटाया है. यानी कंपनी की कीमत 750 करोड़ रुपये है.

विनीता सिंह एक ऐसी व्यवसायी महिला हैं जिन्होंने एक व्यवसाय के लिए 1 करोड़ रुपये की नौकरी छोड़ दी और 10,000 रुपये प्रति माह पर काम किया. उसे विश्वास था कि एक दिन उसका व्यवसाय प्रभावित होगा और वह लाखों कमाएगी. आज यह करोड़ों की कमाई भी कर रही है और नए स्टार्टअप्स में करोड़ों रुपये का निवेश कर रही है. वह शार्क टैंक इंडिया के जरिए नए स्टार्टअप्स को सपोर्ट कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here