150 रुपये से की बिजनेस की शुरुवात,आइडिया भयंकर था; आज सालाना करते है लाखों रुपये का बिजनेस

0
6849

“मैंने कभी भी ब्यूटीशियन बनने के बारे में नहीं सोचा था. मगर जीवन अचानक से बदल गया. शादी से पहले और शादी के करीब 5 साल बाद तक जीवन बहुत अच्छा था. किसी चीज की कमी बिलकुल भी नहीं थी. मगर साल 1995 में हमें शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ और अचानक सब कुछ बदल गया.” ऐसा कहना है मुंबई में सैलून चलाने वाली संगीता पारिख का. संगीता आज मुंबई में 3 सैलून चलाती हैं.

वह दिन में 12 से 16 घंटे काम भी करती होती है. मगर उन्होंने अपने परिवार को आर्थिक तंगी से उबारा. आज वे मुंबई की जानी-मानी मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट हैं. मगर एक समय ऐसा भी था जब संगीता ने शौक के तौर पर पार्लर का कोर्स करा था. उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन यह कोर्स उसके लिए पैसे कमाने का रास्ता खोल देगा.

150 रुपए से करी कमाई की शुरुआत
संगीता ने बताया कि वह सोच रही थी कि वे क्या करे. एक दिन उसकी एक दोस्त उसके पास आई और उसने बताया कि उसका एक सैलून में अपॉइंटमेंट थी मगर अब वह कैंसिल हो चुकी है. उसकी बात सुनकर संगीता ने फौरन पूछा कि क्या करवाना है? संगीता को आईब्रो, फेसिअल आदि करना भी आता था. उस दिन संगीता ने अपने दोस्त को यह सर्विस देकर 150 रुपये कमाए. उनको लगा कि वह इस काम में आगे बढ़ सकती हैं और उसी दोस्त के माध्यम से उसे और अधिक ग्राहकों से जुड़ने का मौका मिला.

“हमारे पास दो बेडरूम, हॉल फ्लैट था. मुझे काम करना था इसलिए मैंने एक कमरे में शीशा, कुर्सी और पलंग लगाकर काम करना शुरू कर दिया. में दिन में इसी कमरे में पार्लर का काम करती थी. धीरे-धीरे मेरे आसपास के लोगों को भी मेरे काम के बारे में पता चला. मैं सभी ग्राहकों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करती थी और इस वजह से बहुत सारे लोग मेरे साथ नियमित रूप से जुड़ते गए.” उन्होंने बताया.

आज मुंबई में हैं 3 सैलून
संगीता ने दिन-रात मेहनत करी ताकि वह अपने परिवार की देखभाल कर सके और अपना व्यवसाय भी चला सके. उन्होंने यह भी बताया कि बिजनेस शुरू करने के पांच साल बाद उनका जीवन बेहतर होने लगा. इस बीच कई बुरे पल आए जब उन्होंने सोचा कि अब आखिर क्या होगा? मगर उन्होंने न सिर्फ अपना ख्याल रखा बल्कि अपने परिवार का भी ख्याल रखा.

अपना पार्लर शुरू करने के करीब 12 साल के बाद साल 2008 में रीमा ने पहली बार अपने काम से ब्रेक लिया. इस ब्रेक टाइम के दौरान भी वह एक खास हेयर और मेकअप कोर्स करने के लिए यूरोप गई थीं. संगीता का कहना है कि सौंदर्य उद्योग में बहुत प्रतिस्पर्धा है और टिके रहने और बढ़ने के लिए केवल एक ही कुंजी है और वह है खुद को समय-समय पर अपग्रेड करते रहना. वह हर बार कुछ न कुछ नया सीखती रहती है.

संगीता के मुंबई में 3 सैलून हैं. ‘रीमा ब्यूटी पार्लर’ के अलावा ‘रीमा द सैलून’ और ‘रेमा का मेकओवर’ भी हैं. इन तीनों सैलून में उन्होंने 12 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. कभी 150 रुपये से अपने काम कि शुरुआत करने वाली संगीता का टर्नओवर आज लाखों में है. एक ग्राहक से उनकी संख्या 12000 ग्राहकों तक पहुंच गई है. वह फिल्म और टीवी उद्योग में काम करने वाली कई गायिका, अभिनेत्रियों, की स्टाइलिस्ट भी रह चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here