17 साल की उम्र में शुरू किया था कारोबार, आइडिया जबरदस्त था, आज है 100 करोड़ रुपये का मालिक

0
8679

जब भी शेयर बाजार से अच्छी खासी कमाई करने की बात आती है तो फिर राकेश झुनझुनवाला, वॉरेन बफे और राधाकिशन दमानी जैसे लोगों का नाम जरूर आता है. मगर आज के दौर में हैदराबाद के संकर्ष चंद भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि संकर्ष चंद अभी सिर्फ 23 साल के है. संकर्ष चंद ने 17 साल की उम्र से ही शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया था. आज के समय में संकर्ष चंद लगभग 100 करोड़ के मालिक बन चुके हैं.

छोटी सी उम्र में पढ़ाई छोड़कर शुरू कर दिया था खुद का स्टार्टअप
संकर्ष शेयर बाजार के अलावा सावर्ट नाम के एक फिनटेक स्टार्टअप यानी स्वोबोधा इनफिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं. उनका स्टार्टअप लोगों को म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करता होता है. संकर्ष ने साल 2017 में अपनी पढ़ाई छोड़कर 8 लाख रुपये का निवेश करके 35 लोगों के साथ अपनी कंपनी शुरू करी थी. संकर्ष बेनेट यूनिवर्सिटी (ग्रेटर नोएडा) से बी.टेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे. मगर शेयर बाजार में दिलचस्पी के चलते संकर्ष ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

महज 2000 रुपये से शुरू करा था निवेश
हैदराबाद के एक स्कूल से 12वीं करने के बाद संकर्ष ने साल 2016 में शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया. संकर्ष ने सिर्फ 2,000 रुपये से निवेश करना शुरू करा था और अगले 2 साल में खूब पैसा कमा लिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 2 साल में शेयर बाजार में लगभग 1.5 लाख रुपये का निवेश करा था और दो साल में वह पैसा 13 लाख रुपये हो गया था फिर कंपनी शुरू करने के लिए उन्होंने 8 लाख शेयर बेचे और कंपनी की शुरुआत कर दी.

किताब भी लिख चुके हैं संकर्ष

संकर्श की उम्र छोटी है मगर उनका काम एक अनुभवी निवेशक की तरह ही है. साल 2016 में, संकर्ष ने फाइनेंशियल निर्वाण नामक एक किताब भी लिखी. यह पुस्तक ट्रेडिंग और निवेश के बीच का अंतर बताती है संकर्ष भले ही करोड़पति बन चुके हो, मगर संकर्ष आज भी सादा जीवन जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here