17 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी खुद की कंपनी, आज है 60 करोड़ रुपये की मालकिन

0
1904

अनन्या बिड़ला भारत की एक ऐसी बेटी हैं जो बेहद अमीर परिवार से आने के बाद भी अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं. भारत और दुनिया के कई देशों में लोग अनन्या बिड़ला के प्रशंसक भी हैं. अनन्या बिड़ला भारत देश के बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं.

उन्हें अपने पिता के व्यवसाय को संभालने के कई अवसर मिले. मगर अनन्या बिड़ला ने कुछ अलग करने की सोची और अब अनन्या बिड़ला अपना नाम उद्योग जगत से हटकर कोई और दुनिया में बना रही हैं.

शुरुआत से ही अच्छा लगता था संगीत 
17 जुलाई 1994 को अनन्या बिड़ला का जन्म हुआ था. अनन्या बिड़ला की मां का नाम नीरजा बिड़ला है. अनन्या बिड़ला को शुरुआत से ही संगीत का शौक रहा है. अनन्या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और प्रबंधन में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी लेकिन कोर्स पूरा होने से पहले ही अनन्या बिड़ला ने कॉलेज छोड़ दिया था. उनका ध्यान शुरू से ही संगीत में था, इस वजह से उन्होंने संगीत को ही अपने करियर के रूप में चुना. अंग्रेजी गाने पसंद करने वाले लोग अनन्या बिड़ला का संगीत सुनना बहुत ही पसंद करते हैं.

खुद लिखे हुए गाने गाती है

अनन्या बिड़ला शुरुआत से ही खुद के लिखे हुए गाने भी गाती होती थीं. अनन्या ने साल 2017 में अपना पहला गाना ‘लिविन द लाइफ’ लॉन्च करा था. इस गाने को 24 घंटे में 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जो की उस समय बहुत बड़ी बात भी थी. इसके बाद अनन्या बिड़ला और भी बहुत से गाने लेकर आईं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी करा है. अनन्या का अब तक का सबसे ज्यादा चलने वाला गाना लेट देयर बी लव (रीमिक्स) है जिसे अब तक 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

लोगो की भलाई के लिए करना चाहती है कारोबार
अनन्या बिड़ला की रुचि संगीत में है मगर वह कुछ व्यवसाय से भी जुड़ी हुई हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने काफी सोच-समझकर करी थी. हालांकि यह उनके पिता के बिजनेस से बहुत ही अलग है. अनन्या एक ऐसी लड़की है जो इंडिपेंडेंट रहकर बिजनेस करने वालों की भलाई के लिए ही व्यवसाय करना चाहती है. इसी सोच के साथ उन्होंने अपना पहला बिजनेस भी शुरू करा था.

अनन्या बिड़ला म्यूजिक और बिजनेस में अपने दम पर नाम कमा रही हैं. उनके काम से प्रभावित होकर, फोर्ब्स ने उन्हें वर्ष 2016 में एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिलाओं में से एक बताया था. साल 2018 में उन्हें जीक्यू द्वारा सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में भी रखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here