17 साल की कम उम्र में शुरू किया था बिजनेस, 2 साल में ही बन गए करोड़ों की कंपनी के मालिक

0
725

कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो सफल हो जाने के लिए अपनी उम्र और समय का इंतजार बिलकुल भी नहीं करते. वे अपनी हिम्मत और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. अखिलेन्द्र साहू वह शख्स हैं, जिन्होंने अपनी इस तरह की पहचान बनाकर अपनी सफलता की कहानी लिखी.

उन्होंने महज 19 साल की उम्र में एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. अखिलेन्द्र ने बहुत कम समय में अपनी खुद की कंपनी एएसटीएनटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. आज वह करोड़ों कमा रहा है. अखिलेन्द्र के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था. आइए जानते हैं अखिलेन्द्र की सफलता की कहानी के बारे में:

17 साल की उम्र में शुरुआत कर दी थी फ्रीलांसिंग की

वह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले हैं. अखिलेन्द्र शुरुआत से ही दूसरे सभी लोगों से अलग रहे हैं. जब इस उम्र में अधिकांश युवा अपनी पढ़ाई और करियर के बीच संघर्ष कर रहे होते हैं ऐसे में उनके पास अपनी स्पष्ट दृष्टि थी. अखिलेन्द्र अपनी खुद की व्यावसायिक कंपनी खोलना चाहते थे. अखिलेन्द्र ने इस सपने को पूरा करने के लिए 17 साल की उम्र में ही फ्रीलांसिंग का काम करना शुरू कर दिया था.

अखिलेंद्र यह जानते थे कि उनकी यह राह आसान बिलकुल भी नहीं होने वाली है. मगर अखिलेन्द्र हार मानने वालों में से बिलकुल भी नहीं थे. उनके परिवार ने भी आगे बढ़ने में काफी मदद करी. जिसका परिणाम यह हुआ कि कुछ ही समय में अखिलेंद्र ने अपनी खुद की कंपनी एएसटीएनटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करी, अखिलेन्द्र की यह कंपनी देश-विदेश में टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेवाएं देती है.

कंपनी शुरू करने से पहले करते थे डिजिटल मार्केटिंग का काम

अखिलेन्द्र अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित थे. अखिलेन्द्र का सपना सिर्फ पैसा कमाना नहीं था बल्कि, वह अपनी कंपनी से दूसरे लोगों की मदद करना चाहते थे. अपना कारोबार शुरू करने से पहले वे डिजिटल मार्केटिंग का काम करा करते थे. मगर उन्हें जल्दी ही कुछ सीखने का एहसास हुआ जिससे वे लोगों की मदद कर सकें. इसी सोच के साथ उन्होंने अपनी कंपनी खोल ली.

अखिलेन्द्र ने अन्य कंपनियों के साथ-साथ विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा भी करा है. अखिलेन्द्र ने जिन कंपनियों की स्थापना की, वे हैं टेक्निकल नेक्स्ट (इंटरनेशनल होस्टिंग प्रोवाइडर), एएसटीएनटी मीडिया (80+ न्यूज साइट्स नेटवर्क, स्टार्टअप 199 (वेब ​​डेवलपमेंट कंपनी), इन्फिनिटीफेम (पब्लिक फिगर्स मार्केटिंग एजेंसी) और एएसटीएनटी न्यूजवायर (प्रेस विज्ञप्ति वितरण).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here