2 दोस्तों ने मिलकर शुरू किया एकदम हटके बिजनेस, आज है 800 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

0
486

यह कहानी एक ऐसे ऐप की है जिसे हर क्रिकेट लवर जरूर जानता ही है. इस ऐप ने फैंटेसी लीग गेम्स में धूम मचा दी है, यह भारत का पहला फैंटेसी लीग गेमिंग ऐप बन गया है और अभी ड्रीम11 की नेटवर्थ 780 करोड़ रुपये है. हर्ष जैन और भावित सेठ ने मिलकर ड्रीम11 की शुरुआत करी थी.


हर्ष जैन और भावित सेठ फुटबॉल फैंटेसी लीग के बहुत बड़े प्रशंसक थे. वह भारत में भी कुछ ऐसी लीग शुरू करना चाहते थे. बहुत से रिसर्चर्स के बाद हर्ष को ये ख्याल आया कि भारत में क्रिकेट का बहुत क्रेज है. लेकिन क्रिकेट के लिए ऐसी कोई ऑनलाइन फैंटेसी लीग नहीं है.

उन्होंने विशेष आईपीएल के लिए एक विज्ञापन आधारित मॉडल के रूप में ड्रीम 11 को बनाया था. लेकिन इसमें उन्हें खास सफलता नहीं मिली. साल 2012 में, कंपनी ने एक वन डे मैचों मैचों पर ध्यान केंद्रित किया. और सोचा ड्रीम 11 यूजर्स को पैसे से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. यह फैसला कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हुआ.

फिर धीरे-धीरे यह कंपनी सफलता की तेजी से ओर बढ़ने लगी. शुरुआत में ड्रीम 11 के यूजर्स की संख्या करीब 3 लाख पहुंच चुकी थी. और आज के समय में ड्रीम 11 के यूजर्स की संख्या 8 करोड़ से भी ज्यादा है.

ड्रीम 11 एकमात्र भारतीय फैंटसी लीग कंपनी है जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. पिछले 6 साल में ड्रीम 11 के यूजर्स में 800% का इजाफा हुआ है.

2017 में कंपनी ने फुटबॉल, क्रिकेट, और बास्केटबॉल के भीतर तीन लीगों में भाग लिया. ड्रीम 11 हीरो कैरेबियन लीग, हीरो इंडियन सुपर लीग, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के लिए आधिकारिक फैंटसी भागीदार बनें. फिर बाद मे हीरो इंडियन सुपर लीग के ऑफिसियल फैंटसी पार्टनर के रूप मे भागीदारी करी.


नवंबर 2017 में, नेशनल बास्केटबॉल एससिएशन ऑफ अमेरिका ने ड्रीम 11 के साथ मिलकर एक फैंटसी बास्केटबॉल खेल शुरू किया. 2018 में ड्रीम 11 ने आईसीसी के साथ अपनी घोषणा भी करी थी. साल 2018 में ही ड्रीम 11 ने अपने प्लेटफॉर्म पर दो नए खेल कबड्डी और हॉकी को पेश किया. मार्च 2019 में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ड्रीम 11 को आईपीएल के आधिकारिक भागीदार के रूप में घोषित भी करा.

आज ड्रीम 11 की नेटवर्थ 780 करोड़ रुपये है. ड्रीम 11 ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020, 2021 और 2022 के लिये 222 करोड़ मे आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये करार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here