20 साल की उम्र में घर छोड़कर गया दिल्ली, बहुत मेहनत की; आज है 7 करोड़ रुपये का मालिक

0
613

जाकिर खान भारत के जाने-माने हास्य कलाकारों में से एक हैं और वे एक कवि और कविता लेखक भी हैं. उनका जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनका परिवार पहले से ही म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है. जिसमें उनके पिता एक संगीत शिक्षक हैं, साथ ही उनके दादा एक संगीतकार रहे हैं, इसका लाभ जाकिर खान को मिला है. उन्होंने दुबई, सिंगापुर, फिलीपींस और कई अन्य देशों सहित भारत में अपना शो किया है जिसे बहुत पसंद किया जाता है जाकिर खान ने अमेजॉन प्राइम पर कई कॉमेडी शो भी किए हैं.

जाकिर खान की जीवनी
20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जाकिर का जन्म हुआ था. जाकिर खान ने अपनी स्कूली शिक्षा सैंट पौल हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर से पूरी करी थी. फिर उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई करी जिसे उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने सितार वादन का डिप्लोमा कोर्स किया.

इस तरह हुई करियर की शुरुआत
जाकिर खान को बचपन से है कॉमेडी करने का शौक था. उनका करियर फीवर 104 एफएम रेडियो चैनल से शुरू हुआ, यहां उन्हें कॉपीराइटर रिसर्च की नौकरी मिली जिसमें उन्होंने 4 साल तक काम करा. साल 2012 में कॉमेडी सेंट्रल चैनल के इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन शो में चुने जाने पर उनका जीवन बदल गया और इसमें उन्होंने जीत भी हासिल करी, इस तरह उन्हें एक अलग पहचान मिलने लगी.

एआईबी यूट्यूब चैनल साल 2015 में अपना नया शो शुरू कर रहा था शो का नाम ऑन एयर विद एआइबी था और इस शो को एक कॉमेडियन की जरूरत थी. इसके लिए शो की तरफ से जाकिर खान को ऑफर किया गया था. जिसमें जाकिर ने हां कर दी और इस शो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया. इस तरह उनकी पहचान और लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी.

लोगों ने खूब पसंद करे कॉमेडी शो
जाकिर खान के लगातार प्रदर्शन और सफल शो ने उन्हें कैनवास लाफ क्लब का चयन भी दिलाया. जिसमें जाकिर खान ने कई कॉमेडी शो करे और भारत के अलावा उन्होंने फिलीपींस, दुबई, सिंगापुर जैसे कई अन्य देशों में शो किए हैं. उसके कुछ समय बाद जाकिर खान को अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक प्रीमियम शो की पेशकश की गई. जिसमें उनके कॉमेडी शो हक से सिंगल, चाचा विधायक है हमारे, कक्षा ग्यारहवीं शो को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लोगों ने खूब सराहा गया. आज वे कॉमेडी के जरिए करोड़ों रुपय कमा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here