प्रसिद्ध नाटककार शेक्सपियर ने कहा था ‘नाम में क्या रखा है’. मगर कुछ नाम ही लोगों की अलग पहचान बन जाते होते हैं. कई लोगो को अपने काम की पहचान अपने नाम से ही मिलती होती है. कुछ ऐसी ही शख्सियतें हैं प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट जो की Bewakoof.com (बेवकुफ डॉट कॉम) के संस्थापक है. साल 2012 में शुरू हुई उनकी यह कंपनी देश की सबसे बड़ी रीसेलिंग और ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है. आइए जानते हैं इसके सफर के बारे में.
Bewakoof.com के संस्थापक प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट हैं. इन दोनों दोस्तों ने आईआईटी करते हुए इसकी शुरुआत करी थी. वह अपने कॉलेज के समय में कई व्यवसाय करते थे. उन्हें व्यवसाय से संबंधित जानकारी एकत्र करना पसंद था. ये दोनों कई तरह के छोटे-मोटे कारोबार करते थे, जिनमें से एक था टी-शर्ट की छपाई का कारोबार.
यह दोनों दोस्त आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही साल 2010 में इन दोनों ने अपने डोमेन नेम की खोज शुरू कर दी थी. आखिरकार इनके दिमाग में जो नाम आया वो था Bewakoof.com. आईआईटी बॉम्बे से स्नातक होने के बाद, दोनों दोस्तों ने अपने करियर की शुरूआत अलग-अलग की.
उन्होंने जनवरी 2012 के अंत में अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की. Bewakoof.com एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है उन्होंने इस बिजनेस में कई इनोवेशन किए और इसे ऑनलाइन शिफ्ट किया. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने दिन-रात कड़ी मेहनत भी करी. वह हमेशा नए विचारों की तलाश में रहते थे. इसी बीच उन्हें एक आइडिया आया जिसने तय किया कि जो भी ट्रेंड में होगा, उसे टी-शर्ट पर प्रिंट करके बेच देंगे. लोगो ने उनके इस आइडिया को बहुत ज्यादा पसंद भी करा.
उन्होंने अपनी रणनीतियों और कौशल के साथ कम समय में बहुत सारा धन जमा किया. वे हर ट्रेंडिंग चीज को फैशन में बदल दिया करते थे. जिससे उनका व्यवसाय कपड़ों के फैशन बाजार में बहुत तेजी से बिकने लगा. धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से अपना काम फैलाना शुरू कर दिया.
इस कंपनी की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह कंपनी आज अपने अलग अंदाज और जुनून के दम पर खुद को एक बड़ी कंपनी के तौर पर स्थापित कर चुकी है. कभी इन दोनों दोस्तों ने यह काम सिर्फ 30 हजार रुपये से शुरू करा था. और आज Bewakoof.com को 200 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू मिल रहा है. इस स्टार्टअप में 400 सदस्यों की टीम है, और अब तक इसमें 2 मिलियन से ज्यादा प्रोडक्ट्स की बिक्री हो चुकी है.