हाल ही में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में एक ऐसा शो देखने को मिला जिसको देखने के बाद देश में मानो स्टार्टअप और बिजनेस की बाढ़ आ गई. जी हां हम बात कर रहे हैं हाल ही के दिनों में सोनी टीवी पर रिलीज हुए शो शार्क टैंक की जिसने देश के युवाओं में स्टार्टअप का जोश भर दिया है और इस शो के बाद आप हर तरफ स्टार्टअप और बिजनेस को लेकर की चर्चा हो रही है.
इसके अतरिक्त शो से जुड़े शार्क और Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. अनुपम मित्तल के पर्सनैलिटी और उनके बिजनेस के बारे में सोशल मीडिया पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं और शो में उनका अंदाज भी लोगो को खूब पसंद आया था.
लेकिन जीतने भी लोग इन दिनों अनुपम मित्तल को लेकर चर्चा कर रहे है उनमें से बहुत से कम लोग ऐसे हैं जो अनुपम मित्तल के जीवन संघर्ष से परिचित हैं और उनके स्ट्रगल के बारे में जानते हैं.अगर आप भी इस बात से अनजान है तो आपको बता दें कि अनुपम मित्तल अभी तक कई ऐसे बिजनेस में हाथ डाल चुके हैं जिनमें उन्हें केवल असफलता ही मिली थी.
लेकिन उन सभी असफलताओं और चुनौतियों के बाद भी shaadi.com जैसा इतना बड़ा बिजनेस स्टार्ट करने की अनुपम मित्तल की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. तो चलिए आज इसी बारे में जाने का प्रयास करते है.
दरअसल अनुपम मित्तल अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताते है कि अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने पापा की फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. जिसके लिए उन्हें घंटों ट्रेन से ट्रैवल करना पड़ता था और एक समय बाद उनका रोजाना का ये शेड्यूल सेडयूल उनके लिए काफी बोरिंग हो गया था.
इसलिए उन्होंने खुद से कुछ करने का ठाना और यूरोप निकल गए. यूरोप में उन्होंने कई बिजनेस में हाथ डाला लेकिन उनके सभी आइडिया से उन्हें असफलता ही मिली. इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया वहां पर उन्होंने डॉट कॉम इंडस्ट्री में हाथ डाला जहां पर उन्हें सफलता तो मिली लेकिन जैसे ही उनका बिजनेस थोड़ा सा ग्रो होना स्टार्ट हुआ तो इंटरनेट पर पाबंदी लग गई. इसके बाद वे वापस से लौटकर भारत आए और काम की तलाश में जुट गए.
Shaadi.com को शुरू करने के बारे में बात करते हुए अनुपम मित्तल बताते हैं कि दरअसल shaadi.com की शुरुआत उनकी खुद की शादी से हुई थी. एक बार जब उनके लिए घर में कोई उनके लिए रिश्ता लेकर आया तो उन्होंने ऐसे ही बोल दिया कि उन्हें इन सब में कोई इंटरेस्ट नहीं है यह सब डाटा वह इंटरनेट पर डाल दे किसी को पसंद आएगा तो वह इनसे शादी कर लेगा.
लेकिन कुछ समय बाद जब उन्होंने अपने कहीं हुई बातों पर गौर किया तो उन्हें यह एक बढ़िया बिजनेस आइडिया लगा और उन्होंने इस पर काम करने की ठानी और जी जान लगाकर इस आइडिया पर मेहनत करनी शुरू कर दी.
शुरुआती दौर में भारत में इंटरनेट यूजर्स बहुत कम थे और इस बारे में बहुत कम लोगों को नॉलेज थी इसलिए उन्हें अपने इस आईडिया पर काम करने के लिए कर्मचारी भी नहीं मिल रहे थे. इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों को ही काम पर रख लिया जिन्हे थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी थी.
इस आइडिया पर काम करते करते एक समय ऐसा भी आया जब पूरे विश्व में मंदी की स्थिति आई और अनुपम मित्तल इस बिजनेस के चलते करोड़ों रुपए के कर्ज तले दब गए. लेकिन उन्हें यह विश्वास था कि उनका यह आईडिया एक दिन क्रांति लेकर आएगा और उन्हें इसमें कामयाबी जरूर मिलेगी.
अपने इसी विश्वास के साथ उन्होंने shaadi.com पर काम करना जारी रखा है जिसके परिणाम स्वरूप आज हम सब देख सकते हैं कि shaadi.com का वार्षिक टर्न ओवर 50 मिलियन डॉलर के करीब है और इसी की बदौलत अनुपम मित्तल आज 25 से 30 मिलियन डॉलर के मालिक हैं.
इसके अलावा कई अन्य कंपनियों में अनुपम मित्तल बड़े शेयर होल्डर है. वही shaadi.com की तरह makaan.com एवं कई अन्य बिजनेस में फिलहाल वे फाउंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा भी वे कई नए बिजनेस में हाथ डालने का सोच रहे है.
अनुपम मित्तल और उनके जीवन संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत होने चाहिए क्योंकि जिस प्रकार की चुनौतियां अनुपम मित्तल के जीवन में आईं इसी प्रकार की चुनौती हम सभी के जीवन में आती है. लेकिन जो व्यक्ति इन चुनौतियों का सामना कर उनसे लड़ता है और आगे बढ़ता है वही अनुपम की तरह जीवन में कार्य हो पाता है.