आज हम बात करने जा रहे हैं यूट्यूब के उभरते हुए स्टार एलवीश यादव के बारे में, जो आज के समय में लाखों लोगों के दिल की धड़कन बन चुके हैं. उनकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है. दोस्तों आज यूट्यूब पर कई यूटुबेरस हैं, जो अपने-अपने अंदाज से लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं. मगर उनमें से बहुत कम ही ऐसे यूटूबेर होते है जिनके वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, ऐसे एलवीश की वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं एलवीश यादव की आज के समय में लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है.
एलवीश यादव जीवनी
14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुड़गांव में एलवीश यादव का जन्म हुआ था. एलवीश यादव यादव के पिता का नाम राम अवतार है, वे लेक्चरर हैं और एलवीश की माता का नाम सुषमा यादव है, वह एक गृहिणी हैं. उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करी. एलवीश यादव बचपन से ही पढ़ाई में बेहतर थे.
यह है एलवीश की लोकप्रियता का सबसे बड़ा रहस्य
एलवीश यादव की लोकप्रियता का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि वह अपना लगभग हर वीडियो देसी हरियाणवी भाषा में बनाते हैं. जिसे लोग आसानी से अपने जीवन को जोड़ सकते हैं यही वजह है कि एलवीश यादव यादव इतने कम समय में इतने लोकप्रिय हो गए और उनके देसी फ्रेंड बनाम सिटी फ्रेंड, गुड फ्रेंड बनाम बेस्ट फ्रेंड, देसी बॉयज़ / सिटी बॉयज़ कुछ ऐसे वीडियो हैं जिन्होंने एलवीश यादव को स्टार बना दिया. उनके वीडियो पर आज लाखों व्यूज हैं और जैसे ही वह हर वीडियो को अपलोड करते हैं वह ट्रेंडिंग पेज पर चली जाती हैं.
इस तरह करी थी शुरुआत
एलवीश यादव ने शुरुआत में फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते थे, उस वक्त एलवीश यादव के वीडियोज पर व्यूज बहुत कम आते थे. बीच-बीच में उनके कुछ वीडियो भी चल जाते थे. मगर एलवीश यादव को सफलता तब मिली जब साल 2017 चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन हो रहा था, उस समय भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बना उनका वीडियो वायरल हुआ था, और बस फिर क्या था एलवीश यादव की लोकप्रियता बढ़ने लगी और उस दौरान एलवीश यादव ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया.
अब कर रहे है लाखों की कमाई
एलवीश यादव को आशीष चंचलानी के वीडियो देखना बहुत पसंद था, और आशीष से प्रेरित होकर एलवीश यादव ने खुद के वीडियो बनाने की सोची. एलवीश यादव ने शुरुआत में कुछ प्रैंक वीडियो बनाए, लेकिन इसमें उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली. फिर उन्होंने अपना पूरा फोकस फनी वीडियोज पर लगाया. आज वे अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे है.